खाकी का इकबाल : छपरा में पुलिस टीम पर हमला, गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग

खाकी का इकबाल : छपरा में पुलिस टीम पर हमला, गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग

PATNA : राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पुलिस के आला अधिकारियों को आखिरी अल्टीमेटम दे चुके हैं. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल लोन ऑर्डर दुरुस्त करने के लिए शराब के खिलाफ अभियान चलाने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन सुबे में खाकी के इकबाल का असर यह है कि जगह जगह पुलिस के ऊपर हमला हो रहा है. छपरा और गोपालगंज जिले में शराब माफिया का कद कितना बड़ा हो चुका है इस बात का अंदाजा दो घटनाओं से लग रहा है.


छपरा में शराब जप्त करने गई पुलिस टीम के ऊपर हमला हुआ है इस हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. एक महिला कॉन्स्टेबल के सिर पर चोट लगी जिसकी वजह से वह घायल हो गई. हालात इतने खराब हो गए की भीड़ से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलानी पड़ी. घटना छपरा के उत्तरी दहियावां टोला की है जहां पुलिस की टीम शराब जप्त करने के लिए छापेमारी करने गई थी. टाउन थाने की पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. भीड़ में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल थी और उन्होंने पुलिस का रास्ता रोक लिया. महिलाएं महिला कॉन्स्टेबल को घेर कर पीटने लगी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच काफी देर तक के यह झड़प चलती रही और फिर बाद में आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस ने अपने बचाव में शराब के धंधे वालों को हिरासत में लिया और लाठीचार्ज भी किया.


उधर गोपालगंज जिले में भी शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग की है. घटना में उत्पाद विभाग के अधिकारी और उनके साथ गए जवान बाल-बाल बचे हैं. घटना गोपालपुर के मंगरु छापर गांव की है. यहां उत्पाद विभाग की टीम शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी, तभी उसके ऊपर फायरिंग की गई. इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है.