ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

खगड़िया सांसद के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज, चुनाव को प्रभावित करने का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Dec 2021 04:35:39 PM IST

खगड़िया सांसद के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज, चुनाव को प्रभावित करने का आरोप

- फ़ोटो

KHAGARIA: बछौता की पंचायत समिति सदस्य काजल कुमारी ने खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर के खिलाफ खगड़िया कोर्ट में केस दर्ज कराया है। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है। 


पंचायत समिति सदस्य का आरोप है कि प्रमुख पद के चुनाव को प्रभावित करने का काम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चौधरी महबूब अली केसर द्वारा किया जा रहा है। काजल कुमारी प्रमुख पद की दावेदार भी हैं। पंचायत समिति सदस्य काजल कुमारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखा है और सांसद पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चौधरी महबूब अली केसर पर यह आरोप है कि उन्होंने जिला योजना अधिकारी को पत्र जारी किया है। प्रखंड में 17 योजनाओं की अनुशंसा को लेकर लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। सांसद द्वारा जारी योजनाओं में संबंधित पंचायतों के नव निर्वचित पंसस सदस्यों को पर्यवेक्षण प्रतिनिधि बनाया गया। प्रमुख पद के चुनाव को प्रभावित करने को लेकर ऐसा किया गया है। काजल कुमारी का आरोप है कि सांसद ने बिहार पंचायत चुनाव नियमावली और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।


पंचायत समिति सदस्य काजल कुमारी के आरोप को सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अपने किसी लेटर हेड पर योजनाओं की स्वीकृति उन्होंने नहीं दी है। इस पूरे मामले की जांच वे कराएंगे। उनके खिलाफ हुए केस मामले की वो जानकारी हासिल कर रहे हैं। इस संबंध में कोर्ट से यदि कोई निर्देश जारी होता है तो इसका जवाब देंगे।


खगड़िया सदर प्रखंड के प्रमुख पद के लिए काजल कुमारी दावेदार मानी जा रही है। पूर्व प्रमुख सह वर्तमान में जिला परिषद सदस्य कुमारी श्वेत शिखा की देवरानी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह की सबसे छोटी पुत्र वधु काजल कुमारी हैं। जो अभी सदर प्रखंड के बछौता पंचायत से पंचायत समिति सदस्य निर्वचित हुई हैं। खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर के खिलाफ खगड़िया कोर्ट में केस दर्ज होने के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पंचायत समिति सदस्य ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।