मुखिया-पूर्व मुखिया समेत 3 की हत्या के बाद गांव में तनाव, कई थानों की पुलिस कर रही कैंप

मुखिया-पूर्व मुखिया समेत 3 की हत्या के बाद गांव में तनाव, कई थानों की पुलिस कर रही कैंप

KHAGADHIYA: आपसी वर्चस्व को लेकर पहले पूर्व मुखिया और मुखिया के बीच विवाद हुआ. जिसमें दोनों मारे गए, दोनों मर्डर के बाद मुखिया के समर्थक की भी लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ट्रिपल मर्डर से गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है. यह घटना खगड़िया के पूर्वी ठाठा की है.

गांव पुलिस छावनी में तब्दील

इस घटना के बाद भारी संख्या में गांव में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. डीआईजी राजेश कुमार पहुंचे हुए हैं. इस गांव में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस ने 24 लोगों को हिरासत में लिया है. 

वर्चस्व को लेकर हुई थी फायरिंग

शनिवार की रात वेस्ट ठाठा गांव में पूर्व मुखिया और मुखिया के बीच फायरिंग हुई है. इस घटना में गोली लगने के कारण पूर्व मुखिया की मौत हो गई है. मुखिया को भी गोली लगने मौत हो गई थी. जिसके बाद एक और मुखिया समर्थक की हत्या कर दी गई थी. मानसी के पूर्वी ठाठा पंचायत के मुखिया आमोद यादव और पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव के बीच फायरिंग हुई थी.