केवल शराबबंदी नहीं नशामुक्ति की बात करें नीतीश, RJD का दावा.. तेजस्वी जल्द बनेंगे मुख्यमंत्री

केवल शराबबंदी नहीं नशामुक्ति की बात करें नीतीश, RJD का दावा.. तेजस्वी जल्द बनेंगे मुख्यमंत्री

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में सत्ता परिवर्तन का एक बार फिर से दावा किया है कि तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। आरजेडी को पूरा भरोसा है कि इसी साल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता और विधायक के भाई वीरेंद्र ने एक बार फिर दावा किया है कि तेजस्वी यादव बहुत जल्द बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं और इसके साथ ही नीतीश कुमार बिहार की सियासत से संन्यास ले लेंगे। फर्स्ट बिहार से खास बातचीत में भाई वीरेंद्र ने यह दावा किया है।


बिहार में शराबबंदी के मसले पर विधानसभा के अंदर अविश्वास प्रस्ताव लाने का दावा करने वाले भाई वीरेंद्र का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री केवल दूसरे मामलों से ध्यान भटकाने के लिए शराबबंदी की बंसी बजा रहे हैं। आरजेडी विधायक ने कहा है कि बिहार में सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है. और इन नाकामियों को छिपाने के लिए ही शराबबंदी का बाजा बजाया जा रहा है। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार वाकई बिहार में सामाजिक बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें नशा मुक्ति अभियान चलना चाहिए ना कि केवल शराबबंदी कानून।


आरजेडी ने यह भी दावा किया है कि नीतीश कुमार का वक्त अब खत्म हो चुका है। बिहार की जनता उनकी हकीकत को जान चुकी है। 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश भले ही जैसे तैसे मुख्यमंत्री बन गए लेकिन अब उनके सन्यास का वक्त नजदीक आ चुका है। बिहार में नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है और तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के साथ नीतीश अपना बोरिया बिस्तर समेट लेंगे।