DESK: बड़ी खबर तेलंगाना से आ रही है, जहां केसीआर की पार्टी बीआरएस के सांसद के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ में मौजूद शख्स ने बीआरएस सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी के पेट में चाकू मार दिया है। आनन-फानन में प्रभाकर रेड्डी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
दरअसल, तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपना जोर लगा दिया है। मेडक से सांसद और दुब्बाका से बीआरएस के उम्मीदवार कोथा प्रभाकर रेड्डी सोमवार को सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार अभियान चला रहे थे, तभी एक शख्स ने उनके पेट में चाकू मार दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
घटना से गुस्साए समर्थकों ने हमलावर को पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। घायल सांसद को गजवेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें हैदराबाद भेजने की तैयारी चल रही है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस एक्शन में आ गई है और पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।