KBC सीजन 11 के चौथे करोड़पति बने बिहार के अजीत, जानिए अजीत की स्टेशन मास्टर से BPSC क्वालिफाई करने तक का सफर

KBC सीजन 11 के चौथे करोड़पति बने बिहार के अजीत, जानिए अजीत की स्टेशन मास्टर से BPSC क्वालिफाई करने तक का सफर

PATNA : सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में बिहार को एक और करोड़पति मिल गया है. इस बार केबीसी में अपनी प्रतिभा के बूते एक करोड़ जीतने वाले हैं बिहार के अजीत कुमार.

हाजीपुर के रहने वाले अजीत ने शुरू से ही खेल को पूरे आत्मविश्वास और समझदारी के साथ खेला. उनकी आत्मविश्वास को देखते हुए ही अमिताभ बच्च्न ने उन्हें सीजन 11 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया. 


मंगलवार को प्रसारित किए गए एपिसोड में उन्होंने 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीती. सात करोड़ रुपये के सवाल को जवाब पता नहीं होने पर उन्होंने खेल को छोड़ दिया. 

अजीत ने 2002 में रेलवे का जॉब क्वालिफाई किया और फिर स्टेशन मास्टर बन गए. पर उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और लोक सेवा आयोग की तैयारी में जुट गए. कई बार असफलता मिलने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 2016 में BPSC की परीक्षा में सफल रहे. अजीत ने 1 करोड़ जीतने के बाद सबसे पहले अपनी बेटी सुहानी को फोन किया.