Katihar Crime News: जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया शातिर चोर, मुंह देखते रह गए सुरक्षा में तैनात जवान

Katihar Crime News: जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया शातिर चोर, मुंह देखते रह गए सुरक्षा में तैनात जवान

KATIHAR: बड़ी खबर कटिहार से आ रही है, जहां मंडल कारा से एक कैदी फरार हो गया है। कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हुआ है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया था।


बताया जा रहा कि आबादपुर थाना क्षेत्र से 27 सितंबर को आबादपुर बराहखोर निवासी मो. मुनावर के घर हुए चोरी के मामले में बीते 28 सितंबर को पुलिस ने 20 वर्षीय कैसर खान और 21 वर्षीय मालिकुर्राहमन को अरेस्ट किया था। 


पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया था लेकन सोमवार को कैसर खान जेल की दीवार फांदकर वहां से फरार होने में सफल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है और फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।