KATIHAR: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी मामूली बात पर लोगों की जान लेने पर उतारू हो जा रहे हैं। ताजा मामला कटिहार से सामने आया है, जहां बदमाशों ने रंगदारी के रूप में 20 रुपए नहीं देने पर एक मिठाई दुकान में जमकर उत्पात मचाया और दुकानदार को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के चालीसा हटिया के पास मिठाई दुकान की है, जहां बदमाशों ने महज 20 रुपए के लिए दुकानदार को चाकू मार कर जख्मी कर दिया। घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
अरगड़ा चौक निवासी पीड़ित मिठाई दुकानदार रोहित गुप्ता ने बताया कि देर रात जब वह दुकान बंद कर रहे थे, तभी दो युवक नशे में धुत होकर वहां पहुंचे और 20 रुपए की डिमांड करने लगे और जब रोहित ने उन्हें सुबह आने को कहा। सुबह जब वो दुकान पहुंचे तो अपराधियों से कहासुनी हुई और उन्होंने रोहित के ऊपर चाकू से वार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।