कर्नाटक क्राइसिस : सुप्रीम दखल से शक्तिपरीक्षण की उम्मीद

कर्नाटक क्राइसिस : सुप्रीम दखल से शक्तिपरीक्षण की उम्मीद

DESK : पिछले 15 दिनों से कर्नाटक में चला आ रहा पॉलिटिकल क्राइसिस आज खत्म हो सकता है। कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत पर गुरुवार और शुक्रवार को चर्चा हुई लेकिन राज्यपाल के बार-बार दिए गए निर्देशों के बावजूद स्पीकर ने मत विभाजन नहीं कराया। शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही सोमवार की सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। आज एक बार फिर से सदन में शक्ति परीक्षण पर कार्यवाही आगे बढ़ेगी। स्पीकर के रवैए को लेकर विपक्षी दल और जेडीएस के बागी विधायकों का खेमा नाराज है। जेडीएस के 15 बागी और 2 निर्दलीय विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में इस बात के लिए गुहार लगाई है कि सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हर हाल में पूरा किया जाए। इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। उम्मीद है कि कर्नाटक क्राइसिस का हल सुप्रीम दखल के बाद ही निकल पाएगा।