सहकारिता विभाग की बड़ी कार्रवाई, कर्ज नहीं चुकाने वाले 36 पैक्स अध्यक्ष होंगे गिरफ्तार, चुनाव लड़ने पर भी लगी रोक

सहकारिता विभाग की बड़ी कार्रवाई, कर्ज नहीं चुकाने वाले 36 पैक्स अध्यक्ष होंगे गिरफ्तार, चुनाव लड़ने पर भी लगी रोक

PATNA: जिला सहकारिता विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कर्ज नहीं चुकाने वाले 36 पैक्स अध्यक्षों को गिरफ्तार किया जाएगा. जिले के तत्कालीन 36 पैक्स अध्यक्ष और उनकी प्रबंधकारी समिति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इनमें से कई पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद भी जारी किया गया है.


सहकारी पदाधिकारी ने बताया है कि 35 पैक्स और एक व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत उनकी प्रबंध समिति में शामिल लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उन्होंने धान और गेहूं अधिप्राप्ति के लिए पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से 7.22 करोड़ 47 लाख रुपये कर्ज लिया है. जिसे अब तक नहीं लौटाया गया है. 


जिसके बाद पैक्स अध्यक्षों पर कार्रवाई करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है. बड़ी बात यह है कि इन समितियों का चुनाव तो होगा लेकिन कर्ज नहीं चुकाने वाले तत्कालीन अध्यक्ष और प्रबंध समिति में शामिल लोग चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. बैंक का कर्ज नहीं चुकाने तक इन लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई गई है.