ROHTAS: बिहार पुलिस को हाईटेक करने की बात अधिकारी बड़े दावे के साथ करते हैं. लेकिन जो सामने तस्वीर दिख रही वह पोल खोलने के लिए काफी है. पुलिस के जवान थाने की जीप को धक्का दे देकर परेशान है. अब सवाल उठ रहा है कि ऐसे में कैसे जवान अपराधियों को पकड़ेंगे. जब तक ये जीप स्टार्ट करेंगे तब तक तो अपराधी कई किमी निकल गए होंगे.
15 साल पुरानी जीप से चला रहे काम
रोहतास में इन दिनों अपराध चरम पर है, लेकिन पुलिस तंत्र को संसाधनों की कमी साफ दिख रही है. रोहतास जिला के करगहर थाने की गस्ती की जीप 15 साल पुरानी है और अब यह धक्का-मार गाड़ी बन गई हैं. आए दिन इसे धक्का मारकर स्टार्ट करना पड़ता है. ठंढ में परेशानी और बढ़ जाती हैं.
अपराधी दे रहे चुनौती
आप तस्वीरों में देखिए किस प्रकार दो पुलिस के जवान अपने थाने की जीप को धक्का मारकर स्टार्ट कर रहे हैं. यह रोज का काम है. अब आप समझ सकते हैं कि इस धक्का मार गाड़ी से जिले में गस्ती हो रही है. ऐसे में क्राइम कंट्रोल और अपराधियों को भला पुलिस चुनौती कैसे देगी? आप भी देखिए इस पुलिस की इस धक्कामार जीप को.