कानून व्यवस्था पर नीतीश की क्लास शुरू, कमजोर पुलिसिंग पर गरम हैं मुख्यमंत्री

कानून व्यवस्था पर नीतीश की क्लास शुरू, कमजोर पुलिसिंग पर गरम हैं मुख्यमंत्री

PATNA : बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद नाराज हैं. इसकी झलक लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बुलाई गई. समीक्षा बैठक के शुरुआती आधे घंटे में ही देखने को मिल गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए आज हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास स्थित लोक संवाद में नीतीश कुमार के साथ राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी एसके सिंघल समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के साथ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम एसपी जुड़े हुए हैं. अंदर थाने से जो पहली खबर सामने आई है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों की जमकर क्लास लेनी शुरू कर दी है. जहां हाल के दिनों में लॉ एंड ऑर्डर कमजोर देखने को मिला है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह 11:30 बजे से लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. आज की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री बिहार के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पहलू पर चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री स्पीडी ट्रायल से लेकर अपराध अनुसंधान के मामलों पर राज्य के पुलिस अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों से चर्चा होनी है. साथ ही साथ यह निर्देश भी दिया जाएगा कि शराबबंदी अभियान को बिहार में जारी रखा जाए. 


अब तक इस तरह की बैठकों में मुख्यमंत्री का फोकस शराबबंदी कानून को लेकर ज्यादा रहा है. एक बार फिर नीतीश कुमार शराबबंदी के अभियान को लेकर पुलिस मुस्तैद करने के लिए निर्देश दे सकते हैं. इतना ही नहीं राज्य के अंदर जमीन विवाद से जुड़े मामले कम करने के लिए क्या पहल किए जाएं, इसको लेकर भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे. साथ-साथ अपराधियों को ट्रायल के बाद सजा दिलाने में देरी हो रही है. इस मामले को भी मुख्यमंत्री देखेंगे.