8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद शव को चौराहे पर जलाना चाहता था गैंगस्टर, शवों पर तेल डालने से पहले पहुंच गई पुलिस

8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद शव को चौराहे पर जलाना चाहता था गैंगस्टर, शवों पर तेल डालने से पहले पहुंच गई पुलिस

KANPUR: गैंगस्टर विकास दुबे डीएसपी समेत 8 जवानों की हत्या करने के बाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. विकास के बारे में एक और पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सभी शव को गांव के चौराहे पर जलाने की विकास ने साजिश रची थी. 

जलाने से पहले पहुंच गई पुलिस

विकास के डर से गांव के लोग उसका साथ दे रहे थे. सभी शवों को जलाने के लिए एक के उपर एक जवानों का शव रखा गया था. गांव  के लोग जलाने के लिए ट्रैक्टर से तेल निकाल रहे थे. इस दौरान ही पुलिस की टीम पहुंच गई. जिसके बाद ग्रामीण भाग निकले. यह प्लानिंग  विकास के क्रूरता की कहानी बयां कर रही है कि वह कितना खतरनाक है. 

विकास के खिलाफ किसी iगांव वाले ने नहीं दिया बयान

8 जवानों की हत्या के बाद गांव के लोगों ने विकास दुबे के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला है, विकास का डर इस कदर गांव के लोगों पर छाया है कि उसके एक कहने पर सभी कुछ भी करने को लेकर तैयार रहते हैं. पुलिस की पूछताछ में कोई भी गांव के लोग कुछ नहीं बोले हैं. जब गांव में उसका घर तोड़ा जा रहा था तो उस दौरान भी गांव के लोग बाहर नहीं निकले और वह अपने घरों में दुबके रहे. 

मंत्री की हत्या के बाद भी गवाही से मुकर गए थे 19 पुलिसकर्मी

जब विकास दुबे ने 2001 में कानपुर के शिवली थाने में राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की हत्या की थी तो उस दौरान थाने में मौजूद 19 पुलिसकर्मी ने गवाही नहीं दी. जिसके कारण वह जेल से छूट गया. इससे पहले भी कई मर्डर करने के बाद विकास के खिलाफ लोग गवाही नहीं दिए. अगर उस दौरान पुलिसकर्मी विकास के खिलाफ गवाही देते तो शायद 8 पुलिसकर्मियों को अपनी जान नहीं देनी पड़ती.