कन्हैया आज थामेंगे कांग्रेस का दामन, लेकिन उनके गांव वालों को इस बात की खबर नहीं, गांव में पसरा सन्नाटा

कन्हैया आज थामेंगे कांग्रेस का दामन, लेकिन उनके गांव वालों को इस बात की खबर नहीं, गांव में पसरा सन्नाटा

BEGUSARAI: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेता कन्हैया कुमार आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कुछ देर बाद कन्हैया कांग्रेस का दामन थामेंगे। कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है। वही कन्हैया के पैतृक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बेगूसराय के बिहट स्थित मकसदपुर गांव में खामोशी छाई हुई है। घर पर न कोई लोग मौजूद है  न गांव के लोग इस संबंध में कुछ भी कहने को तैयार हैं।


कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर गांव के कुछ लोगों ने बताया उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वही कुछ लोगों का कहना है कि यदि कन्हैया कांग्रेस में जाते तो घर के किसी कोने में भी हसुआ बाली का निशान देखने को नहीं मिलता। घर पर खामोशी है और ये खामोशी किसी भी राज पर से पर्दा नहीं खोल पा रहा है। 


कई मीडिया कर्मी सुबह से ही कन्हैया कुमार के घर के बाहर नजर आए लेकिन घर का  कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं मिला। टीम कन्हैया से जुड़े कुछ लड़कों ने बताया कि जब तक कन्हैया कुमार ऑफिशियल कोई घोषणा नहीं करते हैं तब तक सब को इंतजार करना चहिये। आप तस्वीरो में देख सकते हैं किस कदर कन्हैया के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है।


 बताते चलें कि सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार आज कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। लेकिन इसके बारे में गाांव वालों को नहीं मालूम। इसे लेकर गांव के लोगों में किसी तरह का उत्साह नहीं दिख रहा है।