PATNA: बिहार में कल से कोरोना वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो जाएगा. बिहार में सबसे पहला टीका आईजीआईएमएस के सफाईकर्मी रामबाबू और दूसरा टीका एंबुलेंस ड्राइवर अमित कुमार को लगेगा.
स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका
सीएम नीतीश कुमार कल 10:45 बजे आईजीएमएस जाएंगे. जिसके बाद टीकाकरण की शुरुआत करेंगे. टीकाकरण के पहले चरण में पंजीकृत 462275 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है. बिहार में कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य में 300 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित जिला स्तरीय अस्पताल और विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
12 जनवरी को कोरोना वैक्सीन पहुंचा पटना
सीरम का कोरोना वैक्सीन 12 जनवरी को पटना पहुंचा गया था. रिसीव करने के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय खुद पहुंचे हुए थे. मंगल पांडेय ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया था. फिर सभी जिलों में कोरोना का वैक्सीन भेजा गया. अब कल से टीकाकारण की शुरूआत होगी.