कल से बदल जायेगा पटना का ट्रैफिक, छठ पूजा तक इन सड़कों पर नहीं चलेगीं गाड़ियां

1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Nov 2020 08:01:02 AM IST

कल से बदल जायेगा पटना का ट्रैफिक, छठ पूजा तक इन सड़कों पर नहीं चलेगीं गाड़ियां

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में कल से ट्रैफिक व्यवस्था बदलने जा रही है. छठ पूजा तक यातायात व्यवस्था में यह बदलाव जारी रहेगा. 18 नवंबर की दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक व्यवस्था में जिला प्रशासन की तरफ से बड़े बदलाव किए गए हैं. छठ पूजा के मौके पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने गाड़ियों के परिचालन पर ही रोक लगा देने का फैसला किया है.

गंगा घाटों तक के जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है. अशोक राजपथ पर 18 नवंबर की दोपहर 2 बजे से 19 नवंबर की सुबह 9 बजे तक गाड़ियां नहीं चलेंगी. इसके अलावे दानापुर के आरा गोलंबर से दीदारगंज चेकपोस्ट तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. बेली रोड, पुरानी बायपास, न्यू बाईपास, बारी पथ, सुदर्शन पत्र, शेरशाह रोड, नवाब बहादुर शाह रोड से होकर अशोक राजपथ पर आने वाले लिंक रोड पर गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा.

जिला प्रशासन में छठ पूजा के दौरान कोरोना का संक्रमण नियंत्रित रखने के लिए यह कदम उठाया है. प्रशासन का मकसद है कि छठ घाटों तक गाड़ियों का आवागमन रोक कर गंगा घाटों पर भीड़ को कम किया जा सके और इसीलिए गंगा घाट पर छठ की मंजूरी देने के बावजूद गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.