विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित

PATNA: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. जनवेदना मार्च में शामिल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस और आरजेडी ने सरकार को जमकर घेरा. हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 


लाठीचार्ज, एनआरसी और नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर विधानसभा में  विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. विपक्षी सदस्यों ने इन मुद्दों पर वेल में जाकर हंगामा किया, जिसके बाद कल तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि विपक्षी दलों का काम होता है सरकार की नाकामियों को उठाने का, लेकिन सरकार विपक्ष के द्वारा उठाये गए मुद्दे को दबाने के लिए लाठीचार्ज कर रही है. 


वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नियोजित शिक्षकों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे नियोजित शिक्षकों के समान वेतन की मांग को लेकर उनके साथ खड़े हैं और उनकी लड़ाई लड़ेंगे.