झूठ बोलकर कौन सा खेल करना चाहते हैं कन्हैया? आरा में मंच सही सलामत है

झूठ बोलकर कौन सा खेल करना चाहते हैं कन्हैया? आरा में मंच सही सलामत है

ARA  : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बिहार की यात्रा पर निकले कन्हैया कुमार लगातार जिलों में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कन्हैया को बिहार के ज्यादातर जिलों में अब तक के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। शायद ही कोई ऐसा जिला बचा हो जहां कन्हैया के काफिले को विरोधियों ने निशाना नहीं बनाया हो. लेकिन अब कन्हैया इसी विरोध को लेकर आगे की सियासत करने में जुट गए हैं।


बक्सर में जनसभा को संबोधित करने के बाद कन्हैया आज दोपहर आरा पहुंचने वाले हैं। लेकिन आरा पहुंचने से पहले ही एक कन्हैया ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि विरोधियों ने उनके कार्यक्रम के मंच को आग लगा दी। कन्हैया कुमार ने कहा है कि आरा में उनके कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया मंच आग के हवाले कर दिया गया लेकिन बावजूद इसके वह आरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।


हालांकि आरा के रमना मैदान में कन्हैया के लिए मंच सज धज कर तैयार है। रमना मैदान में बना हुआ मंच स्थाई है और उसे आग लगाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। बावजूद इसके कन्हैया ट्विटर पर यह दावा कर रहे हैं कि मंच को विरोधियों ने आग लगा दी ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कन्हैया झूठ के सहारे कौन सी राजनीति करना चाहते हैं?