KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पर वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में एक सीआरपीएफ जवान की भी मौत हो गई है. गंभीर रुप से झुलसे 3 लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना कैमूर के अधौरा पहाड़ी के गड़के गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज बारिश हो रही थी. इस दौरान सभी एक पेड़ के नीचे रुके हुए थे. इस दौरान ही वज्रपात हुआ. वज्रपात के समय जवान मोबााइल भी चल रहा था. जवान के बारे में बताया जा रहा है कि वह छुट्टी लिए हुए था वह घर जाने वाला था. लेकिन इससे पहले यह घटना हो गई. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया. बता दें कि मौसम विभाग ने आज सुबह बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात होने का अलर्ट भी जारी किया था.