1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Oct 2019 01:58:51 PM IST
- फ़ोटो
KAIMUR: नशे में धुत्त पूर्व मुखिया ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें तीन लोग गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए. मामला रामगढ थाना इलाके की सदुल्लहपुर की है.
खबर के मुताबिक पूर्व मुखिया योगेंद्र सिंह दशहरा का मेला घूम कर लौट रहे थे तभी रास्ते में गांव के ही कुछ युवकों के साथ उनका विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने युवकों की पिटाई कर दी. उस समय वे नशे में धुत्त थे.
बुधवार को युवक अपने परिजनों के साथ पूर्व मुखिया के घर मारपीट के बारे में पूछने गये तो पूर्व मुखिया ने गुस्से में फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों को गोली लग गई. आनन-फानन में तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में सदुल्लहपुर के ही शशिकांत तिवारी, राम एकबाल तिवारी व ओमकार तिवारी शामिल हैं. बताया जाता है कि पूर्व मुखिया ने नशे की हालत में ही फायरिंग की है.