KAIMUR: रोहतास और कैमूर में कई नक्सली घटना को अंजाम देने वाले नक्सली वीरेंद्र यादव उर्फ भौरीक यादव ने कैमूर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
7 बंदूक समेत कई सामान किया जमा
उसके पास से पांच नक्सली वर्दी सेट, दो नक्सली पैंट, 4 नक्सल गमछा काले रंग का, चार देसी मंडोलिया, लेवी वसूलने वाला दो रसीद, सात देसी बंदूक, 7 गोली मिला है.
मांगा था लेवी
पुलिस ने बताया कि सरेंडर करने वाला नक्सली वीरेंद्र यादव रोहतास और कैमूर पहाड़ी पर सक्रिय था. इस इलाके में वह लेवी मांगता था. इसके खिलाफ कई मामले अलग-अलग थाना में केस दर्ज है. सरेंडर करने वाले नक्सली ने बताया कि वह पिता की हत्या होने के बाद जेल में बंद डीएफओ हत्याकांड का कुख्यात नक्सली के संपर्क में आया और उसके बाद वह भी नक्सली बन गया. लेकिन अब समाज के मुख्य धारा में जुड़ना चाहता है.