रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sun, 15 Jan 2023 04:49:15 PM IST
- फ़ोटो
KAIMUR: कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के डरवन गांव के रहने वाले होनहार शशांक ने अपने विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी के तौर पर बिहार में डंका बजा अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शशांक का चयन सीके नायडू ट्रॉफी के तीसरे मैच के लिए किया गया है। रविवार को मकर संक्रांति के मौके पर पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में शशांक ने चंडीगढ़ के खिलाफ मैच खेला।
बता दें कि 2019 में शशांक का अंडर-19 विनू मांकड ट्रॉफी में भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज का चयन हुआ था। जहां उसने अपने खेल का डंका बजाया था। उसको देखते हुए सीके नायडू ट्रॉफी के लिए विकेट कीपर और बल्लेबाज के तौर पर चयन किया गया है। शशांक एक भाई बहन हैं जहां बहन डॉक्टर हैं और पिता हमीरपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। शशांक को भी पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन इन्होंने उसको दरकिनार कर क्रिकेट का रास्ता चुना। शशांक के चाचा भी रामगढ़ में चिकित्सक हैं।
शशांक के दादा रामनिवास उपाध्याय बताते हैं शशांक का चयन क्रिकेट में होने के बाद हम लोग काफी खुश हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शशांक की दादी शारदा देवी बताती हैं शशांक फोन करके बताया था कि क्रिकेट में मेरा चयन हो गया है। आज उसका मैच भी है, हम लोग काफी खुश हैं। उनका पढ़ाई में दिल्ली में एडमिशन कराया गया लेकिन उनका मन नहीं लगा और उनका मन क्रिकेट खेलने में लगा। उनकी बहन भी डॉक्टर हैं लेकिन यह क्रिकेट में रूचि दिखाएं।
शशांक के चाचा डॉक्टर एम के उपाध्याय ने जानकारी देते बताया क्रिकेट में रुझान शशांक का बचपन से ही था। कैमूर से मैट्रिक पास किया इंटर का पढ़ाई भी कर ली। उसके बाद वह खेल की तरफ जाने लगा। हमीरपुर में शशांक के पिता संजय उपाध्याय इंस्पेक्टर हैं और बड़ी बहन डॉक्टर हैं ।
पिता चाहते थे बेटा डॉक्टर बने लेकिन शशांक पढ़ाई की जगह खेल में रुचि दिखाने लगा तो मैने भी शशांक को सपोर्ट किया। कैमूर का क्रिकेट एसोसिएशन काफी सपोर्ट किया और गाइड भी किया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलिप कुमार सिंह का मार्गदर्शन और सहयोग काफी अच्छा मिला जिसका नतीजा रहा वह आगे बढ़ता गया और उसका चयन साल 2019 में अंदर 19 में हुआ। जिसमें वह अच्छा खेला जिससे आगे बढ़ता गया। एस्पेशली यह विकेटकीपर बैट्समैन है । आज उनका पहला मैच चंडीगढ़ के खिलाफ है। पूरे परिवार का आशीर्वाद उसके साथ है । आगे बढ़े हम सभी लोग चाहते हैं कि अपने खेल में वह हंड्रेड परसेंट दें और बेहतर करें।