खगड़िया सीट से चुनाव लड़ रहे राजेश वर्मा ने किया मतदान, कहा - विकास के लिए करें वोटिंग; जानिए भागलपुर से क्या है कनेक्शन

खगड़िया सीट से चुनाव लड़ रहे राजेश वर्मा ने किया मतदान, कहा - विकास के लिए करें वोटिंग; जानिए भागलपुर से क्या है कनेक्शन

BHAGALPUR : बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। जलपान से पहले लोग मतदान करने के लिए कतारबद्ध हो गये हैं। बिहार में दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें किशनंगज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल है। ऐसे में आम मतदाता के साथ ही साथ बड़ी -बड़ी हस्तियां और राजनेता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में खगड़िया सीट से एनडीए कैंडिडेट राजेश वर्मा भी अपने पुरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 


वहीं, मतदान करने के बाद मीडियाकर्मी से बात करते हुए एनडीए के खगड़िया सीट से कैंडिडेट राजेश वर्मा ने कहा है कि हमारा पैतृक घर भागलपुर हैं। वो आज यहां दुसरे चरण में मतदान हो रहा है और हम लोग मतदान करने पहुंचे हैं। हमलोग मोदी के विकास और नेतृत्व के लिए मतदान कर रहे हैं। हम जनता से अपील करते हैं और भागलपुर के विकास के लिए घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपका हरेक वोट कीमती हैं। अपने विवेक से मतदाता का परिक्षण कर अपना वोट विकास के पक्ष में डालें। 


राजेश वर्मा काफी युवा चेहरा हैं और तेज तर्रार माने जाते हैं। यह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राजेश वर्मा को चिराग पासवान ने खगड़िया से टिकट दिया है। राजेश वर्माभागलपुर के रहने वाले हैं और आसपास के जिले के चर्चित चेहरे हैं। राजेश वर्मा भागलपुर से 2020 में लोजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। वह भागलपुर के डिप्टी मेयर के पद पर भी रह चुके हैं। राजेश वर्मा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और जनता के बीच बड़ी आसानी से उपलब्ध रहते हैं। 


राजेश वर्मा की काबिलियत को देखते हुए चिराग पासवान ने उन्हें 2020 के विधानसभा चुनाव में भागलपुर से टिकट दिया था। उसी समय से चिराग, राजेश वर्मा पर भरोसा जताने लगे।राजेश ने  इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है। उन्होंने 2017 में भागलपुर नगर निगम के जरिए राजनीति में कदम रखा।