प्रदीप-बंधु ने JVM का कांग्रेस में विलय का किया एलान, मरांडी BJP में विलय का पहले ही कर चुके हैं घोषणा

प्रदीप-बंधु ने JVM का कांग्रेस में विलय का किया एलान, मरांडी BJP में विलय का पहले ही कर चुके हैं घोषणा

RANCHI: जेवीएम के सस्पेंड विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने कांग्रेस में पार्टी का विलय का एलान कर कर दिया है. लेकिन कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने इसका विरोध कर रहे हैं. कहा कि किसी भी कीमत पर प्रदीप को कांग्रेस में शामिल नहीं होने देंगे. 

प्रदीप और बंधु ने की बैठक

विलय को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की और पौड़ेयाट से विधायक दल नेता प्रदीप यादव समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और कांग्रेस में विलय करने की सहमति बनाई. 

जेवीएम में बना दो गुट

जेवीएम पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी का 17 को फरवरी को विलय कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे हैं. वही, दूसरी तरह मरांडी से खफा प्रदीप यादव और बंधु तिर्की का खेमा अलग गुट बना लिया है. अब सबसे बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर किसका दावा सही है. बताया जा रहा है कि यह मामला अब स्पीकर के पास जा सकता है. बता दें कि बीजेपी में विलय का दोनों विधायक विरोध कर रहे थे. जिसके बाद मरांडी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया.