RANCHI: 6वीं जेपीएससी की परीक्षा का रिजल्ट आया तो एक परिवार में दोहरी खुशी आई. पत्नी ने झारखंड में टॉप किया तो एसआई पद पर तैनात पति को 32वां स्थान मिला. दोनों को पहली बार में ही सफलता मिली है.
दोनों पहले से ही कर रहे नौकरी
हजारीबाग जिले के बड़कागांव के दोनों रहने वाले हैं. झारखंड में टॉपर आने वाली महिला सुमन गुप्ता हजारीबाग पोस्ट ऑफिस में पोस्टल असिस्टेंट के रूप में कार्य कर रही है. पति गौतम कुमार रांची में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. दोनों प्रशासनिक श्रेणी में फसल रहे. जैसे ही इसके बारे में पता चला तो दोनों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. गांव में भी खबर मिली तो परिजन जश्न मनाने लगे.
दोनों मिलकर करते थे तैयारी
गौतम कुमार ने बताया कि दोनों पत्नी के साथ मिलकर वह परीक्षा की तैयारी करते थे. अगर तैयारी इमानदारी की जाए तो सफल होना तय है. गौतम के बड़े भाई भी गढ़वा में बीडीओ है. उनके पिता गांव में आज भी खेती करते हैं.अपनी सफलता के बारे में सुमन गुप्ता का कहना है कि हम दोनों का आपसी सामंजस्य बेहतर रहा है. पति के बड़े भाई ने भी गाइड किया. सेल्फ स्टडी बहुत कारगर होता है. दोनों की दो साल पहले ही शादी हुई थी. फिर अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहे.