PATNA : बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया है। जेपी नड्डा के साथ बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी पटना पहुंचे हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर इन नेताओं का स्वागत किया है।
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा आज पहली बार पटना आये हैं। बिहार बीजेपी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि समारोह में जेपी नड्डा शामिल होंगे। बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित प्रदेश के अन्य बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पटना के बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र का पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया है। जेपी नड्डा पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने के साथ-साथ बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। आज रात ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।