हिमाचल की राज्यसभा सीट से जेपी नड्डा ने दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

हिमाचल की राज्यसभा सीट से जेपी नड्डा ने दिया इस्तीफा, गुजरात से बने रहेंगे सांसद

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर बीजेपी से आ रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल की राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। वो गुजरात से राज्यसभा सांसद बने रहेंगे। राज्यसभा के सभापति ने उनका इस्तीफा 4 मार्च को स्वीकार कर लिया है।


बता दें कि 13 दिन पहले 20 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। अब उन्होंने हिमाचल की राज्यसभा सीट से इस्तीफा दिया है। राज्यसभा की पार्लियामेंट्री बुलेटिन में बताया गया कि हिमाचल प्रदेश सीट से राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने इस्तीफा दे दिया है। 


राज्यसभा के सभापति ने उनका इस्तीफा 4 मार्च को स्वीकार कर लिया है। हिमाचल राज्यसभा सीट का टर्म अगले महीने ही खत्म होना था लेकिन नियम के तहत यदि कोई राज्यसभा सांसद दूसरी सीट से निर्वाचित होते हैं तब 14 दिनों के भीतर उन्हें पुरानी सीट से इस्तीफा देना पड़ता है। जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा बने हैं इसलिए उन्होंने हिमाचल सीट से अपना इस्तीफा दे दिया है।