विधानसभा पहुंचकर JNU मुद्दे पर आक्रामक हुए तेज प्रताप, NRC पर साध ली चुप्पी

विधानसभा पहुंचकर JNU मुद्दे पर आक्रामक हुए तेज प्रताप, NRC पर साध ली चुप्पी

PATNA : शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलने से परहेज किया है. तेज प्रताप ने जेएनयू के मुद्दे को लेकर भले ही मोदी सरकार पर निशाना साधा है लेकिन बिहार में एनआरसी को लेकर लालू के लाल चुप्पी साध गए. तेज प्रताप ने कहा है कि जेएनयू में छात्रों के साथ जो कुछ भी हो रहा वह बिल्कुल गलत है. हालांकि तेज प्रताप ने बिहार में एनआरसी को लेकर यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है इस मामले को बीजेपी और जेडीयू समझें.


JNU के छात्रों का  समर्थन करते हुए तेज प्रताप ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को गलत बताया है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बीजेपी की सरकार को छात्रों की बातों को सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि जेएनयू के छात्रों की जो भी मांगे हैं उसे सरकार को देखना चाहिए. 


तेज प्रताप यादव से जब बिहार में NRC लागू करने के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो वह चुप्पी साध गये. तेज प्रताप यादव नीतीश सरकार पर निशाना साधने से बचते नजर आए और कहा कि इस मामले को बीजेपी और जेडीयू समझें.