DELHI : 5 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के खिलाफ छात्रों का आज दिल्ली में विरोध मार्च होगा। जेएनयू केंपस से छात्रों का यह मार्च निकलेगा। जिसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है। जेएनयू कैंपस के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
5 जनवरी की शाम जेएनयू कैंपस में लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच हुई हिंसा के बाद से लगातार छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। जिसे लेकर छात्रों के बीच गुस्सा और बढ़ता जा रहा है। जेएनयू के छात्र आज कैंपस से निकलकर जंतर-मंतर तक मार्च करने वाले हैं। विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भी छात्रों से इस बात में शामिल होने की अपील की है। कन्हैया कुमार ने खुद ट्वीट कर छात्रों से समर्थन मांगा है। दो दिन पहले कन्हैया कुमार जेएनयू पहुंचे थे और वहां हुई हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।