जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री का जवाब, बिहार में शराब इम्पॉसिबल है: नीतीश

जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री का जवाब, बिहार में शराब इम्पॉसिबल है: नीतीश

PATNA: बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी अक्सर शराबबंदी पर बयान देते नजर आते हैं। पिछले दिनों ही एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े अफसर, मंत्री रात के 10 बजे के बाद शराब पीते हैं। जबकि गरीब लोग ऐसा नहीं करते हैं। उन्हें भी चाहिए की अफसरों की तरह पीयें। शराबबंदी की समीक्षा को लेकर दिए गये बयान को लेकर मांझी इन दिनों खूब चर्चा में भी बने रहे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दे दिया है कि बिहार में शराब इम्पॉसिबल है। 


जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश मीडिया को संबोधित कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने शराबबंदी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से शराबबंदी कानून पारित होने के बाद विधानसभा और विधान परिषद में सभी सदस्यों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली थी। 


शराबबंदी पर यदि लोग बोलते हैं तो उन पर वे कोई कमेंट्स नहीं करेंगे। शराबबंदी पर बोलने वाले व्यक्ति का बिना नाम लिए मुख्यमंत्री ने यह बातें कही। उनका ईशारा सीधे तौर पर जीतन राम मांझी की ओर था। सीएम का यह जवाब जीतन राम मांझी के लिए ही था। सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार में शराब इम्पॉसिबल है।