जीतन राम मांझी की सुरक्षा में तैनात सिपाही से हुई ठगी, पिता ने भेजा था पार्सल अब हो गया ये खेल

जीतन राम मांझी की सुरक्षा में तैनात सिपाही से हुई ठगी, पिता ने भेजा था पार्सल अब हो गया ये खेल

PATNA: देश में साइबर अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। साइबर अपराधी आए दिन कोई ना कोई नई तरकीब निकलकर आम से लेकर खास लोगों को अपने गिरफ्त में ले रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से जुड़ा हुआ है।


दरअसल, साइबर अपराधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सुरक्षा में तैनात सिपाही सहित 9 लोगों से 9.61लाख रुपए की ठगी कर ली है। इसके बाद अलग-अलग मामलों में इनलोगो ने घटना की शिकायत साइबर थाने में की है। अब साइबर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की तलाश में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि रोहतास निवासी सिपाही सुनील कुमार पटना में पूर्व मुख्यमंत्री जितेंद्र मामा जी के यहां तैनात हैं। उनके पिता ने डीटीडीसी कूरियर से उन्हें एक पार्सल भेजा था। इंटरनेट से कंपनी का कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ कर फोन किया तो कैसे कर्मी ने पता कंफर्म करने के लिए लिंक भेजा कहां उसे पर ₹2 भेजने होंगे ऐसा करते हैं सुनील कुमार के खाते से 92 हजार 12 रुपए की निकासी हो गई इस संबंध में अब सिपाही सुनील कुमार ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।


आपको बताते चलें कि इन दोनों बिहार में बिजली काटने का भय दिखाकर, पता अपडेट के बहाने बनाकर, रिवॉर्ड पॉइंट का झांसा देकर, एटीएम कार्ड भेजने के नाम पर प्रोटेक्शन प्लान के नाम पर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। इसके अलावा साइबर अपराधी ने अब लोगों को ऑनलाइन चालान भेजने के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया है। लिहाजा पटना की साइबर पुलिस ने ऐसे मैसेज से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।