JAMUI: लखीसराय में मेमू ट्रेन के जले कोच में लगे मोटर कोच से जांच के दौरान शराब की बोतल मिली है। किऊल में खड़ी पटना-जसीडीह मेमू गाड़ी के जली महिला कोच से सटे मोटर कोच में शराब की बोतल मिलने से अधिकारी भी हैरान रह गये।
रेलवे के अधिकारियों को जांच के दौरान शराब की बोतल मिला। महिला कोच से ही सटे मोटर कोच जो आग लगने से पूरी तरह जल चुकी है। मेमू कार शेड में जब जली कोच लाया गया और जांच की गई तो जिस जगह पर मोटर रखा हुआ है उस जगह पर शराब की खाली बोतल भी पाई गई। जिसे देखकर जांच करने वाले अधिकारी भी आश्चर्यचकित हो गये। इसके अलावे मेमू कारशेड में रखी एक अन्य मेमू गाड़ी के मोटरकोच में शराब के खाली कार्टन का टुकड़ा पाया गया है।
मिली जानकारी अनुसार शेड में आए मेमू गाड़ी के मोटर कोच का ताला लगा हुआ रहता है जिसमें लॉक लगा रहता है। हालांकि कुछ अधिकारियों का संदेह है कि शराब तस्कर डीडीयू से जो मेमूगाड़ी पटना होते हुए झाझा आती है उस गाड़ी में शराब तस्कर मोटरकोच में शराब तस्करी करते है। लेकिन मोटरकोच में लॉक लगा रहता है तो फिर शराब तस्कर उस कोच में शराब कैसे रखता है। इधर मेमूकारशेड के वरीय मंडल विद्युत अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी जब रख- रखाव के लिए पटना से आने वाली मेमू गाड़ी के कोच मेमूकार शेड में पहुंचा है तो उसमें भी शराब का कार्टून पाया गया है जिसको लेकर रेलवे के वरीय पदाधिकारी से आरपीएफ कमांटेंड को भी सूचना दिया गया।
फिलहाल दानापुर डिवीजन के रेलवे एडीआरएम अनुपम कुमार चंदन कुमार वरीय मंडल विद्युत अभियंता से मिली जानकारी पर भी बारिकी से जांच कर रहे हैं। मौके पर आरपीएफ एसी हरेराम नारायण, स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, टीआई रवि गुप्ता सहित मेमूकार शेड के अधिकारी एवं दानापुर डिवीजन, हाजीपुर जोन के भी कई अधिकारी मौजूद रहे।