इंडिया में किराना कारोबार करेंगे जियो-फेसबुक

इंडिया में किराना कारोबार करेंगे जियो-फेसबुक

DESK : फेसबुक ने जियो में 5.7 बिलियन डॉलर  का निवेश करने का ऐलान किया है. जिसके बाद अब दोनों मिलकर देशभर में किराना कारोबार को बढ़ावा देंगे. फेसबुक रिलायंस जियो की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी लेकर 3 करोड़ छोटे किराना दुकानदारों को जियोमार्ट प्लेटफॉर्म से जोड़ेगी.

सभी दुकानदारों को व्हाट्सएप के माध्यम से जोड़ा जाएगा. जियोमार्ट प्लेटफॉर्म  पर रिटेल कारोबार बढ़ाने के लिए डील होगीऔर  इससे WhatsApp पर छोटे कारोबारियों को सपोर्ट मिलेगा. जियो मार्ट  के जरिए रिलायंस रिटेल अमेजन और फ्लिपकार्ट की टक्कर का प्रॉडक्ट तैयार कर रही है.


इस करार के बाद रिलांसय के तरफ से यह बताया गया कि इससे छोटे किराना कारोबारियों को जियोमार्ट के साथ पार्टनरशिप का फायदा मिलेगा. यह  भारत में टेक्नॉलजी सेक्टर में एफडीआई के तहत अबतक का सबसे बड़ा निवेश है.इस सौदे से रिलायंस समूह को अपना कर्ज कम करने में मदद मिलेगी तो वहीं भारत में फेसबुक की स्थिती और मजबूत हो जाएगी.