RANCHI : तीन दिन तक चलने वाला झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका सीट से त्यागपत्र देते हुए बरहेट विधानसभा सीट से विधायक पद की शपथ ली. इसके साथ ही दुमका सीट खाली हो गई है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका व बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. संसदीय नियमों के तहत अगर कोई व्यक्ति दो सीटों से विधानसभा चुनाव जीतता है, तो शपथ लेने से पहले उसे एक सीट छोड़ देनी होती है. इसी बीच चर्चा चल रही थी कि हेमंत सोरेन बरहेट सीट छोड़ सकते हैं और वहां से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ सकतीं हैं.