JHARKHAND : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बड़ी घोषणा की है. कोरोना संक्रमण के कारण मृत हुए लोगों के परिवार वालों को झारखंड सरकार 50-50 हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में देगी. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनता के सुख-दु:ख में शामिल हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना से मृतक हुए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50 हजार रुपए का सहयोग राशि देगी. हेमंत सरकार जनता के सुख दुख में शामिल हैं, कोरोना से हुए मृतकों की कमी को तो हम पूरी नही कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं."
स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि राज्य के सभी जिलों के लिए अभी 25 करोड़ 66 लाख 50 हजार रुपये की राशि आवंटित कर दी गयी है. सभी डीसी को निर्देश दिया गया है कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सभी आश्रितों के बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर कराना सुनिश्चित करें.