झारखंड की हेमंत सरकार आज दो साल पूरा कर रही है. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मंच पर राज्यपाल रमेश बैस समेत सीएम हेमंत सोरेन, जेएमएम सुप्रीमों शिबू सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद हैं. इस दौरान कई योजाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और नई पर्यटन नीति की लॉन्चिंग की गई है. किसान पाठशाला और पोषण अभियान की शुरुआत की गई है. पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना की भी शुरुआत की गई है. कुल 15 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की गई है.
अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इन दो सालों में हमने कई चीजें करीब से देखा। इस दौरान हमें कई तरह का अनुभव मिला. सीएम ने कहा कि अभी भी कोरोना का संकट ख़त्म नहीं हुआ है. किसान, व्यापारी और मजदूर कैसे सुरक्षित रहें, इसका ध्यान रखना होता है. सीएम ने बताया कि ये दो साल हर तबके के लिए चुनौती भरे रहें. सरकार को पूरे राज्य की चिंता करनी होती है. उन्होंने बताया कि आज हमारा पूरा महकमा गांवों में लोगों के बीच है. हमारे प्रतिनिधि और पदाधिकारी सरकार के योजनाओं को लोगों के दरवाजे तक पहुँचाने लिए जी जान से लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने कई कंपनियों के साथ हस्ताक्षर किए है. इसका लाभ झारखंड के लोगों को मिलेगा.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में न सिर्फ खनिज का भंडार है बल्कि यहां की प्राकृतिक सौंदर्य भी देश में अपना एक अलग स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्यपाल द्वारा नए पर्यटन नीति को लांच किया गया है. उन्होंने कहा कि हमें कई क्षेत्रों में काम करना है और कई समस्याओं का समाधान करना है. लोगों को सरकार से कई अपेक्षाएं हैं जिसपर खड़ा उतरना है. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि हमारे पारा शिक्षक बारह में से ग्यारह महीने सड़कों पर आंदोलन करते नजर आते थें. हमारी सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि अब ये शिक्षक बारह में से ग्यारह महीने स्कूलों में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि सभी जरुरतमंदों को पेंशन डी जा रही है.