RANCHI: झारखंड में लॉकडाउन 4 में सरकार ने शराब बेचने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद शराब पीने वालों के चेहरे पर खुशी देखने को मिला. नए तो नए बुजुर्ग भी इसमें कम नहीं रहे. वह भी शराब पीकर सड़क पर झूमते हुए नजर आए.
पतरातू में बीच सड़क पर बैठे बुजुर्ग
रामगढ़ के पतरातू में दो बुजुर्ग शराब पीकर झूमते हुए दिखे. यहां तक की स्कूटी को बीच सड़क पर गिराकर दोनों बैठ गए. एक हाथ जोड़कर अपना करतब दिखाते रहे. इस दौरान देखने वालों की भीड़ जुटी रही. बाद में लोगों ने जबरन सड़क से हटाकर किनारा किया.
धनबाद में बोतल मिली तो चूम लिया
धनबाद में जैसे ही शराब की दुकानें खुली तो सैकड़ों लोग दुकानों पर शराब खरीदने के लिए पहुंचे. जैसे ही एक शख्स के हाथ में रम की बोतल मिली तो उसका खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह बोतल को चुमने लगा. झारखंड में आज से शराब की दुकानें खुल गई है. सरकार ने कोरोना संकट में राजस्व बढ़ाने को लेकर 22 फीसदी वैट और बढ़ा दिया है. जिससे शराब और महंगी हो गई है. लेकिन इसका असर खरीदारों पर नहीं दिखा. शराब की बिक्री तीन तरीके, दुकानों से सीधी बिक्री, होम डिलीवरी और ई-टोकन से की जा रही है.
इन शहरों में शराब की होम डिलिवरी
झारखंड के नौ बड़े शहरों में शराब की होम डिलिवरी की सुविधा दी गयी है. सरकार ने रांची, बोकारो, धनबाद, देवघर, गिरिडीह, जमशेदपुर, हजारीबाग रामगढ़ और पलामू में घर तक शराब की बोतल पहुंचाने की सुविधा दी है.