RANCHI : झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश करने के आरोपियों को एसीबी की स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को जमानत दे दी. एसीबी की कोर्ट में रांची पुलिस ने सही समय पर चार्टशीट दाखिल नहीं किया. तीन महीने बाद भी चार्टशीट दाखिल दाखिल नहीं करने की वजह से साजिशकर्ताओं को कोर्ट से राहत मिल गई.
24 जुलाई से निवारण महतो, अभिषेक दुबे और सुनील कुमार सिंह पुलिस हिरासत में था. तीनों को पुलिस ने रांची के एक बड़े होटल से गिरफ्तार किया था. 22 जुलाई को बेरमो से कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने सरकार गिराने की साजिश को लेकर एफआईआर किया था. इसके बाद स्पेशल ब्रांच ने अपनी सक्रियता बढ़ाई और सरकार गिराने की साजिश में लगे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
वही 12 अक्टूबर को घाटशिला से जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल के खिलाफ सरकार गिराने की साजिश को लेकर एफआईआर कराया है. अभी तक पूरे मामले में सिर्फ एफआईआर ही हो रहा है. कार्रवाई और सबूत के मामले में स्पेशल ब्रांच के हाथ खाली नजर आ रहा है. स्थिति ये है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ चार्टशीट तक दाखिल नहीं कर पा रही है. सरकार गिराने की साजिश को लेकर एफआईआर की खबरें सिर्फ सूर्खिया बटोर रही हैं.