झारखंड में बंद रहेंगे सभी स्कूल, 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी स्थगित

झारखंड में बंद रहेंगे सभी स्कूल, 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी स्थगित

JHARKHAND: अग्निपथ स्कीम के विरोध में तमाम विपक्षी पार्टियों ने 20 जून को भारत बंद करने का ऐलान किया है और इस योजना को वापस लेने की मांग की है। विपक्षी दलों एवं विभिन्न संगठनों के भारत बंद के ऐलान के बाद झारखंड सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। हेमंत सरकार की ओर से जारी एक बयान में यह कहा गया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को कल बंद रखे।


विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कई युवा तो फिजिकल और मेडिकल तक क्लियर कर चुके है लेकिन पहले की बहाली रद्द कर दी गयी है। विपक्षी दलों ने इस बंद को सफल बनाने की अपील लोगों से की है। लोगों को अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखने की बात कही है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है। वही बंद को देखते हुए 9वीं और 11वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया है।