1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 May 2024 02:06:57 PM IST
- फ़ोटो
DESK : राजनाथ सिंह ने दुमका में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। रक्षामंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी के माई के लाल में दम नहीं है कि वह आरक्षण खत्म कर दे। राजनाथ सिंह दुमका से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे और उसी दौरान यह बातें कही।
राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का सपना भारत से गरीबी मिटाने का है। उन्होंने कहा कि शायद ही कोई व्यक्ति यहां मौजूद होगा जिसे 5 किलो अनाज नहीं मिलता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान तक लेकर आई है। उन्होंने कांग्रेस की सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों को जेल की हवा खाई होगी।
इसके आगे राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष भाजपा के ऊपर आरक्षण खत्म करने का झूठा आरोप लगाता है। लेकिन मैं कहता हूं कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि किसी माई के लाल में यह दम नहीं है कि आरक्षण को खत्म कर दे। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपका आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता है।