RANCHI: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा आज कर दिया है. लेकिन इसमें कई चौकाने वाले भी बातें सामने आई है. इसमें 10वीं पास विधायकों को शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग का मंत्री बनाया गया है.
शिक्षा मंत्री 10वीं पास
जेएमएम के गिरिडीह से विधायक जगन्नाथ महतो को झारखंड का शिक्षा मंत्री बनाया गया है. वह पार्टी के सीनियर नेताओं में से एक हैं, वह हेमंत सोरेन के पिता के साथ भी काम कर चुके हैं. लेकिन सवाल अब उनके विभाग और उनकी शिक्षा को लेकर हो रही है. वह खुद 10वीं पास हैं.
कांग्रेस के बन्ना गुप्ता 10वीं पास बने स्वास्थ्य मंत्री
कांग्रेस के जमेशदपुर पश्चिमी सीट से विधायक बन्ना गुप्ता को आज झारखंड का स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया हैं. बन्ना 10वीं पास हैं. लेकिन इनके पास भी झारखंड के महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री बनाया गया है. ये चार करोड़ के संपत्ति के मालिक भी हैं.
इनको मिली ये जिम्मेवारी
मिथिलेश ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता , बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग, हाजी हुसैन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जोबा मांझी को महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग, रामेश्वर उरांव को वित्त विभाग, आलमगीर आलम को ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य , चंपई सोरेन को परिवहन विभाग, बादल पत्रलेख को कृषि विभाग, सत्यानंद भोक्ता को श्रम,नियोजन विभाग और जगरनाथ महतो को शिक्षा मंत्री बनाया गया हैं.