झारखंड में कोरोना से एक और मरीज की मौत, पत्नी भी है पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना से एक और मरीज की मौत, पत्नी भी है पॉजिटिव

RANCHI: झारखंड में एक और कोरोना मरीज की इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई. वह  रांची के हिंदपीढ़ी का रहने वाला था. जिस शख्स की मौत हुई है उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है. 60 साल के मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया था. डॉक्टरों ने बताया कि शनिवार को मरीज की तबीयत ठीक थी, लेकिन रात में अधिक खराब होने लगी. जिससे आज सुबह में मौत हो गई. 

75 साल के बुजुर्ग की सबसे पहले हुई थी मौत

इससे पहले 8 अप्रैल को बोकारो जिले के एक 75 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई थी. बुजुर्ग को भी सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद आज रिम्स में एक मरीज की कोरोना से दूसरी मौत हुई है. 


सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव रांची में 

सबसे अधिक मरीज रांची के हिंदपीढ़ी के हैं. यहां पर 8 मरीज कोरोना के पॉजिटिव है. सबसे पहले यही पर तब्लीगी जमात में शामिल होने वाली मलेशिया की युवती कोरोना पॉजिटिव यहां से पकड़ी गई थी. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने लगे. हिंदपीढ़ी को 72 घंटे के लिए सील किया गया है. यहां पर कई विदेशी मौलाना भी पकड़े गए थे.