झारखंड में कैबिनेट विस्तार पर जारी है किचकिच, दिल्ली पहुंचे दो नेताओं ने सोनिया से की मुलाकात

झारखंड में कैबिनेट विस्तार पर जारी है किचकिच, दिल्ली पहुंचे दो नेताओं ने सोनिया से की मुलाकात

DELHI : झारखंड में हेमंत सरकार के गठन के बावजूद कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस और जेएमएम के बीच किच किच अभी भी जारी है। हेमंत कैबिनेट में पांच मंत्री पद को लेकर कांग्रेस अड़ गई है जबकि जेएमएम कांग्रेस को केवल चार मंत्री पद ही देना चाह रहा है। झारखंड में सियासी गठबंधन की तकरार गुरुवार की शाम अचानक से दिल्ली पहुंच गई। 


गुरुवार की देर शाम झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की दिल्ली पहुंच गए। दोनों नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात की है। सोनिया से मुलाकात के पहले इन दोनों ने राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की है। माना जा रहा है कि प्रदीप यादव और बंधु तिर्की जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इनमें से किसी एक को कांग्रेस कोटे से हेमंत कैबिनेट में जगह भी मिल सकती है।


सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने कहा है कि वह हेमंत सरकार को सहयोग करना चाहते हैं। बुधवार को उनकी मुलाकात हेमंत सोरेन से भी हुई थी हालांकि कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल को इन दोनों नेताओं ने यह कहते हुए टाल दिया कि अभी इंतजार करें।