पश्चिम बंगाल के बाद अब झारखंड में भी I.N.D.I गठबंधन को झटका, CPI ने कर दिया ये बड़ा एलान

पश्चिम बंगाल के बाद अब झारखंड में भी I.N.D.I गठबंधन को झटका, CPI ने कर दिया ये बड़ा एलान

RANCHI: पश्चिम बंगाल में टूट के बाद अब झारखंड में भी इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी यानि सीपीआई ने झारखंड में इंडी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।


भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता और पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने एलान किया है कि झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में से 8 पर उनकी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। सीपीआई राजधानी रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका और जमशेदपुर लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।


आगामी 16 मार्च को पार्टी की तरफ से सभी 8 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया जाएगा। भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि इंडी गठबंधन में सीटों के एलान को लेकर लेटलतीफी हो रही है ऐसे में पार्टी को यह फैसला लेना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि हजारीबाग की सीट सीपीआई को दी जाए, नहीं तो सीपीआई गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।