झारखंड : अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी, मुख्यमंत्री की भाभी भी धरने पर बैठी

झारखंड : अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी, मुख्यमंत्री की भाभी भी धरने पर बैठी

JHARKHAND : झारखंड विधानसभा में आज अलग-अलग मुद्दों को लेकर हंगामा होता रहा.  झारखंड विधानसभा के बाहर विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भी  विभिन्न दलों के विधायक अपनी अपनी मांगों को लेकर सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन पर किए. इसके कारण आज फिर सदन बाधित रहा. सत्ता पक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री की भाभी सीता सोरेन भी धरने बैठी रही. 


आपको बता दें कि धरने पर बैठे लोगों में निरसा विधायक अपर्ण सेन गुप्ता, झामुमो विधायक सीता सोरेन, आजसू विधायक लंबोदर महतो और बिजेपी विधायक विरंची नरायण शामिल थे. झामुमो विधायक की मांग है कि सीसीएल के आम्रपाली परियोजना में वन भूमि पर आर. के. टीसी. और बीएलए कंपनी द्वारा हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगना चाहिए. वहीं निरसा विधायक की मांग है कि उनके विधानसभा में एमारकुंड प्रखंड में बनने वाले आईएसएम निर्माण में बसे गरीब भूमिहीन लोगों को वहां से हटाने की प्रक्रिया बंद होनी चाहिए. 


बताते चलें कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विपक्ष के विधायक जेपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठे थे और सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. वहीं झारखंड सरकार ने विधानसभा से मॉब लिंचिंग का कानून सदन से पारित कर दिया है. ऐसा करने वाला झारखंड देश का चौथा राज्य बना है.