DESK : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह झारखंड दौरे पर हैं। जेडीयू ने खुद को अगले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य स्तरीय पार्टी का तमगा चुनाव आयोग से हासिल करने की ठान ली है। हालांकिपार्टी के नेता भी ये बात अच्छे से जानते हैं कि ये काम इतना आसान नहीं है। एक समय ऐसा था जब झारखंड में जेडीयू के 6 विधायक थे, लेकिन पिछले दो चुनाव से जेडीयू की झारखंड में स्थिति ठीक नहीं है। यही वजह है कि ललन सिंह ने अब पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टास्क दे दिया है।
झारखंड में JDU की इंट्री से सबसे ज्यादा बेचैनी NDA की बढ़ सकती है। जेडीयू ने अपने संगठन विस्तार और मजबूती के लिए कमर कस लिया है। जेडीयू ने संकल्प लिया है कि खुद को अगले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य स्तरीय पार्टी का तमगा चुनाव आयोग से हासिल करना है। हालांकि ये बात जेडीयू के नेताओं को भी पता है कि ये काम इतना आसान नहीं है।
झारखंड दौरे पर आए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि देश की जनता महंगाई और बेरोज़गारी की मार झेल रही है, लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। केंद्र सरकार ने 16 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन देश में हालात ऐसे हो गए हैं कि युवा वर्ग के लोग सरकार से नफरत करने लग गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल जातपात की राजनीति करना जानती है।