भूमि विवाद में 4 की हत्या, एक की पिटाई से मौत, महिला और 2 बेटे को बोलेरो से कुचला

भूमि विवाद में 4 की हत्या, एक की पिटाई से मौत, महिला और 2 बेटे को बोलेरो से कुचला

PALAMU : भूमि विवाद में  4 लोगों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.  मामला पलामू के सतबरवा प्रखंड के धावाडीह गांव की है, जहां मंगलवार की देर शाम जमीनी विवाद में चार लोगों की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई.

बताया जाता है कि पहले एक पक्ष के लोगों ने गांव के राय बहादुर सिंह की पिटाई कर दी,  पिटाई से वे बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उनके परिवार जन उन्हें लेकर रांची जा रहे थे जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

 घटना के बाद राय बहादुर सिंह के दो बेटे नीतीश कुमार सिंह और पंकज सिंह ने बोलेरो से कुचल कर दूसरे पक्ष की एक महिला और उनके दो बेटों को बेरहमी से मार डाला .मृतकों में 80 साल की कलावती उनके बेटे 48 साल के विनोद उरांव और 32 साल के संजय उरांव शामिल हैं. 

मंगलवार की शाम दोनों बाइक से जा रहे थे इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई .मृतकों के परिजनों ने बताया कि उसकी मां और दोनों भाइयों की साजिश के तहत हत्या कर दी गई, वहीं हत्या के आरोपी पंकज सिंह ने बताया कि  उनके पिता बहादुर सिंह अस्पताल में भर्ती थे,  इस कारण वे बोलेरो तेजी से  जा रहे थी. इसी दौरान तेज गति में होने से बाइक में टक्कर हो गई और दोनों भाइयों की मौत हो गई.