झारखंड में 16 जेल अधीक्षक का तबादला, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की अधिसूचना

झारखंड में 16 जेल अधीक्षक का तबादला, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की अधिसूचना

RANCHI: जेल अधीक्षकों के तबादले से जुड़ी खबर झारखंड से आ रही है। जहां रांची समेत 16 जिलों के जेल अधीक्षकों का तबादला हेमंत सरकार ने किया है। जेल अधीक्षक के तबादले को लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। 


विभाग की अधिसूचना के अनुसार जितेंद्र कुमार को हजारीबाग का जेल अधीक्षक बनाया गया है वही कुमार चंद्रशेखर को दुमका का जेल अधीक्षक बनाया गया है। भागीरथ कार्जी को पलामू, अजय प्रजापति को जमशेदपुर, बेसरा निशांत रॉबर्ट को होटवार रांची, हिमानी प्रिया को गिरिडीह,प्रभात कुमार को लातेहार, मेनसन बरवा को धनबाद, अनिमेष चौधरी को गुमला, सुनील कुमार को चाईबासा, सत्येंद्र चौधरी को देवघर, हामिद अख्तर को कारा निरीक्षणालय रांची, चंद्रशेखर प्रसाद सुमन को साहेबगंज का जेल अधीक्षक बनाया गया है।


चंद्रशेखर प्रसाद सुमन को पाकुड़ जेल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वही प्रभात कुमार को लातेहार, अरुनभ को चास, राजमोहन राजन को कोडरमा जेल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार, नरेंद्र प्रसाद सिंह को गढ़वा का जेल अधीक्षक बनाया गया है। इसे लेकर विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।