महंगी गाड़ी और जेवरात के शौक़ीन हैं विप सभापति देवेशचंद्र ठाकुर, पत्नी के पास भी लाखों की संपति

महंगी गाड़ी और जेवरात के शौक़ीन हैं विप सभापति देवेशचंद्र ठाकुर, पत्नी के पास भी लाखों की संपति

SITAMADHI : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 20 मई को होना है। इसको लेकर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। ऐसे में पहले दिन एनडीए कैंडिडेट सह विप सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने चार सेट में नामांकन का आवेदन कलेक्ट्रेट में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा। इसके बाद अब इनके नामांकन पत्र से जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक विधान परिषद के सभापति करोड़ों के मालिक हैं। 


दरअसल, देवेशचंद्र ठाकुर के मुंबई के कोलावा के बैंक ऑफ बड़ौदा व एचडीएफसी, सीतामढ़ी के केनरा बैंक व एचडीएफसी, विधानमंडल पटना के एसबीआई व कांटी के केनरा बैंक में खाता है। जिसमें लाखों रुपये जमा है। वहीं उनकी पत्नी के भी मुंबई के कोलाबा के बैंक ऑफ बड़ौदा व एचडीएफ में खाता है। जिसमें भी लाखों रुपये जमा है। देवेशचंद्र ठाकुर ने एसबीआई लाइफ व एलआईसी में भी करोड़ों रुपये की पॉलिसी खरीदी है। वहीं उनकी पत्नी के पास एलआईसी में लाखों रुपये की पॉलिसी है।


इसके आलावा सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सह विप सभापति देवेशचंद्र ठाकुर करीब 12.19 करोड़ रुपये के संपत्ति के मालिक है। वहीं उनकी पत्नी रीता ठाकुर करीब 78.92 लाख रुपये की मालकिन है। वहीं देवेशचंद्र ठाकुर के पास पांच लाख 34 हजार रुपये नगद और पत्नी के पास 25 हजार रुपये नगद है। उक्त जानकारी देवेशचंद्र ठाकुर ने अपने नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में दी है।


उन्होंने बताया है कि उनपर कोई देनदारी नहीं है। एमएलसी व विप सभापति के साथ वे सामाजिक सेवा करते हैं। एक प्राइवेट फार्म में डायरेक्टर है। उनकी आय का स्त्रत्तेत एमएलसी व बिहार विधानसभा के सभापति के रूप में मिलने वाले वेतन व भत्ते के साथ खेती से होने वाले आय व प्राइवेट फार्म से मिलने वाली सैलरी से है। उनपर मुंबई के तिलक नगर में 2019 में एक केस दर्ज हुआ था जो महानगर मजिस्ट्रेट के कोर्टमें पेंडिंग है। उनकी वार्षिक आय में उतार-चढ़ाव है। 

उधर, शपथ पत्र में आईटीआर के विवरण के अनुसार 2018-19 में उनकी वार्षिक आय 47.50 लाख के करीब थी। 2019- 20 में 26 लाख, 2020-21 में 23.69, 2021-22 में 17.10 व 2022-23 में 30.32 लाख के करीब है। उनकी पत्नी के भी वार्षिक आय 2018-19 से लगातार कमी आ रही है। देवेशचंद्र ठाकुर ने मार्च 2024 में स्कॉर्पियो एन व फॉर्च्यूनर खरीदी है। वे बोलेरो, क्रेटा व होंडा बीआरवी के भी मालिक है। उनके पास हीरे की अंगूठी, सोने व चांदी के आभूषण हैं। उनकी स्कूलिंग मिलिट्री स्कूल नासिक व ग्रेजुएशन व एलएलबी की पढ़ाई पुणे विश्वविद्यालय से की है।