झारखंड : हेमंत सरकार के एक साल पूरे, कई योजनाओं का हुआ शुभारंभ

झारखंड : हेमंत सरकार के एक साल पूरे, कई योजनाओं का हुआ शुभारंभ

RANCHI : झारखण्ड की हेमंत सरकार आज अपनी पहली वर्षगांठ मना रही है. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन्स को भी ध्यान में रखते हुए इंतजाम किये गए हैं. राज्य के सभी 24 जिलों में भी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विकास मेले का आयोजन किया गया है.


मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख समेत अन्य गणमान्य पहुंचे हैं. मंच पर 'अबुआ राज का साल एक, शुरुआत अनेक' का बड़ा सा बैनर लगा है. एक साल कार्यकाल पूरे होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों को अपनी सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. मोरहाबादी मैदान में उन्होंने झारखंड वासियों को कई योजनाओं की सौगात भी दी. 


कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया. इसके साथ ही आज और भी कई नयी योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं कई योजनाएं लॉन्च की जायेंगी.